अपराध को नियंत्रण करने को लेकर काम करे अशोक गहलोत : पूनिया

पूनिया ने कहा कि अपराधियों में भय नहीं है

अपराध को नियंत्रण करने को लेकर काम करे अशोक गहलोत : पूनिया

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में हर साल 6337 बलात्कार हो रहे है यानी कि 17 महिलाओं के बलात्कार हो रहे है। 

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान के भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में महिला का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले पर सरकार को  घेरा। पूनिया ने कहा कि अपराधियों में भय नहीं है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में हर साल 6337 बलात्कार हो रहे है यानी कि 17 महिलाओं के बलात्कार हो रहे है। 

प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद 8 लाख के करीब मुकदमे दर्ज हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुर्सी जाने के डर से चिंतित है और इस तरह के बयान दे रहे है। वह राजस्थान में एनसीआरबी के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करने और अपराधों को रोकने की जगह विपक्ष पर ही आरोप लगा रहे है कि वह राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह अपराध को नियंत्रण करने को लेकर काम करे।

Post Comment

Comment List

Latest News