लिज़ ट्रस बनी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़ा

लिज़ ट्रस बनी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

लिज ट्रस को 81,326 वोट मिले तो वहीं ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले।

लंदन। लि़ज़ ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़ दिया है। जहां लिज ट्रस को 81,326 वोट मिले तो वहीं ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले। ब्रिटेन के लोग नए प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगीं। इससे पहले थेरेसा और मार्गेट थेचर इस पद पर रह चुकी हैं।

ट्रस और सुनक ने पूरी गर्मियों के दौरान सारा समय टोरी सदस्यों के मतों को हासिल करने की होड़ में बिताया था। मतपत्र के परिणाम क्यूई 2 सम्मेलन केंद्र में घोषित किए गए। यह समझा जाता है कि बिजली के बिलों पर रोक उन विकल्पों में से एक है, जिसे ट्रस को देखना है। उन्होंने घोषणा की थी कि पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं को इस बिल से निजात देने में मदद करेंगी।

Tags: britain

Post Comment

Comment List

Latest News