महेश जोशी से मिले तिब्बती शरणार्थी, ज्ञापन सौंप रखी चौगान स्टेडियम में ऊनी और गर्म वस्त्रों की अस्थायी दुकानें लगाने की मांग
मलिक का ज़मीर अभी जिंदा है: जोशी
जयपुर। तिब्बती शरणार्थियों ने मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और चौगान स्टेडियम में ऊनी और गर्म वस्त्रों की अस्थायी दुकानें लगाने की मांग की। तिब्बती शरणार्थियों को फिलहाल दीनानाथ जी की गली में अस्थायी दुकानें लगाने की परमिशन मिली हुई है। तिब्बती शरणार्थियों के मुताबिक दीनानाथ जी की गली में उन्हें अपेक्षित आमदनी नहीं हो रही। डॉ. महेश जोशी ने तिब्बती शरणार्थियों को आश्वासन दिया कि वे हैरीटेज नगर निगम मेयर और सीईओ से वार्ता कर कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे।
मलिक का ज़मीर अभी जिंदा है: जोशी
किसान आंदोलन पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान मामले में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने केंद्र पर तीखी टिप्पणियां की थी। मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान का समर्थन किया है। जोशी ने कहा है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जमीर अभी जिंदा है। इसीलिए सत्यपाल मलिक इस तरह की बात कह पा रहे हैं। जिन लोगों का जमीर जिंदा है,वे सब किसान आंदोलन के पक्ष में बयान दे रहे हैं। राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपना पद दांव पर लगाकर यह बयान दे रहे हैं। केंद्र सरकार को अब भी इससे सबक लेना चाहिए। केंद्र को किसानों की बात सुननी चाहिए।
Comment List