मेवात में अपराधियों के हौंसले बुलंद

अपराधी को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, सरकारी गाड़ी को तोड़, अपराधी को छुड़ाया

मेवात में अपराधियों के हौंसले बुलंद

थानाधिकारी महेश मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 43 के साइबर क्राइम थाना के पीएसआई मोहित लोहचन अपने जाप्ते के साथ आए ओर क्षेत्र के गांव रायपुर में एक वांछित आॅनलाइन ठगी के अपराधी को पकड़ने गए थे, जिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया तथा सरकारी गाड़ी को तोड़ दिया।

सीकरी। सीकरी थाना क्षेत्र के रायपुर सुकेती गांव में एक वांछित अपराधी को पकड़ने गई हरियाणा पुलिस पर अपराधी को पकड़ने पर हमला कर दिया तथा अपराधी को छुड़ा लिया एवं सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। थानाधिकारी महेश मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 43 के साइबर क्राइम थाना के पीएसआई मोहित लोहचन अपने जाप्ते के साथ आए ओर क्षेत्र के गांव रायपुर में एक वांछित ऑनलाइन ठगी के अपराधी को पकड़ने गए थे, जिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया तथा सरकारी गाड़ी को तोड़ दिया। जिस सूचना पर सीकरी थाना जाप्ता मौके पर पहुचा तथा नगर उपाधीक्षक ओर गोपालगढ़ व नगर थाना जाप्ता मौके पर पहुंचे ओर आरोपियों की तलाश में काफी दबिशे दी। आरोपी घरों से फरार हो गए थे जिसको लेकर अभी तक लगातार निगरानी रख दबिशे दी जा रही है। थाने पर गुरुग्राम के 43 सेक्टर के साइबर क्राइम थाने के पीएसआई मोहित लोहचन पुत्र अजय ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने साथ एएसआई सत्यजीत तथा एएसआई अमित कुमार सिपाही रविन्द्र कुमार के साथ सरकारी गाड़ी से सीकरी थाने आए तथा एक साइबर के ऑनलाइन ठगी के आरोपी इरफान पुत्र कमाल खान निवासी रायपुर सुकेती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट होना बताया तथा आमद करवा कर गुलपाड़ा चौकी रवाना हुए, वहां से वारण्ट तामील करवाने के लिए चौकी से सिपाही लखन सिंह को साथ लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी इरफान को गेट पर ही पकड़ लिया तथा उसको गाड़ी में बैठा कर सीकरी के लिए चलने लगे तो गाड़ी के आगे आरोपी के पिता कमाल खान पुत्र फजरु ने बाइक लगा दी तथा पीछे भी एक बाइक लगा दी और परिवार के आदमी को ओरत करीब 15-20 डंडों ओर लाठियो के लेकर आ गए तथा पथराव करने लगे और हमला कर दिया जिससे सरकारी गाड़ी ओर लाइट क्षतिग्रस्त हो गई और उन्होंने अपराधी को छुड़ा लिया। जिसको लेकर सूचना दी गई है और मामला दर्ज कर लिया है जल्द कार्रवाई की जाएगी। इनका कहना है: हरियाणा पुलिस की आई टीम पर क्षेत्र में हमला किया गया है तथा जानकारी मिलने पर सर्किल के तीनों थानों के जाप्ते के साथ लगातार दबिशे दी जा रही है तथा जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। - रोहित मीणा, उपाधीक्षक नगर सर्किल

Post Comment

Comment List

Latest News