सोशल मीडिया पर महिला मित्र को साथ लेकर लोगों को हनी ट्रेप में फंसाते थे, दो गिरफ्तार

दो गिरफ्तार, महिला और एक अन्य की तलाश, दो पिस्टल, कारतूस और कार बरामद

सोशल मीडिया पर महिला मित्र को साथ लेकर लोगों को हनी ट्रेप में फंसाते थे, दो गिरफ्तार

यह लोग गिरोह में काम करते है। अपने साथ महिला को रखते है। वह महिला सोशल मीडिया पर पैसों वालों को बातों में फसांती और मिलने के लिए बुलाती। अमुक व्यक्ति मिलने पहुंचता तो उसे हथियार दिखाकर उसका अपहरण कर लिया जाता और बाद में उसे धमकाकर रूपए लूटे जाते थे।

जोधपुर। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और कुड़ी पुलिस ने एक हनी ट्रेप गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला और अन्य साथी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने दो पिस्टल, एक कारतूस और एक कार को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले सामने आ चुके है।

कुड़ी थानाधिकारी सुूमेरदान ने बताया कि हनी ट्रेप को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सारणों की ढाणी गुढ़ा निवासी धर्मेंद्र पुत्र घेवरराम विश्रोई और भालू रतनगढ़ चामूं निवासी फतेहसिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है। इनका तीसरा साथी केतु निवासी भजनलाल और महिला मित्र की तलाश की जा रही है।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
यह लोग गिरोह में काम करते है। अपने साथ महिला को रखते है। वह महिला सोशल मीडिया पर पैसों वालों को बातों में फसांती और मिलने के लिए बुलाती। अमुक व्यक्ति मिलने पहुंचता तो उसे हथियार दिखाकर उसका अपहरण कर लिया जाता और बाद में उसे धमकाकर रूपए लूटे जाते थे।

तीन प्रकरण आए सामने
कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि 9 जुलाई को दीपक नाम के एक शख्स ने केस दर्ज कराया था। जिसमें उक्त लोगों द्वारा उससे पांच लाख रूपये की डिमांड की गई थी। इसी तरह 10 जुलाई को भी मुकेश नाम के शख्स ने रिपोर्ट में बताया कि उसे महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद झाालामंड बुलाया था। बाद में वह कार में वहां से गोरा होटल की तरफ गए जहां दो अन्य गाड़ियों में पांच सात लोग आए और उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फसांने की धमकी देकर पांच लाख रूपए ऐंठ लिए थे। पुलिस की डीएसटी पश्चिम के प्रभारी मनोज कुमार और अन्य जवानों का भी वारदात को खोलने में सहयोग रहा।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें