लम्पी का कहर जारी, अब तक 43 हजार से अधिक पशुओं की मौत

नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है

लम्पी का कहर जारी, अब तक 43 हजार से अधिक पशुओं की मौत

इस बीच कि बारां में अब तक एक भी पशु की मौत नहीं हुई, जबकि 32 जिलों में लम्पी संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक साढ़े 43 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है।

जयपुर। प्रदेश में लम्पी संक्रमण का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिससे गौवंश शिकार हो रहे है। इस बीच कि बारां में अब तक एक भी पशु की मौत नहीं हुई, जबकि 32 जिलों में लम्पी संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक साढ़े 43 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार और पशुपालन विभाग की ओर से इसको नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा रहा है। 

यह है आंकड़े 
प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1004943 पशु लंपी के शिकार हुए हैं, जिसमें से 955709 पशुओं का उपचार जारी है, जबकि 552866 पशु रिकवर हो गए हैं और 43858 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने 604591 पशुओं का टीकाकरण किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News