उत्तराखण्ड में खाई में गिरी कार, 7 लोगों की मौत

अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में गिर गई

उत्तराखण्ड में खाई में गिरी कार, 7 लोगों की मौत

टिहरी जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भुल्लर और आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि एक वाहन बद्रीनाथ जाते समय ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में गिर गई। 

देहरादून। उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल में 3 सड़क हादसों में 7 लोगों मौत हो गई। अन्य 3 घायल हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है। मृतकों में से 4 बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे थे। टिहरी जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भुल्लर और आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि एक वाहन बद्रीनाथ जाते समय ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में गिर गई। 

एसडीआरएफ प्रवक्ता नेगी ने बताया कि दूसरा हादसा पौड़ी गढ़वाल जनपद में हुआ, जहां भटोली गांव में कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गिर गई। वाहन में 2 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा हादसा देहरादून के चकराता में हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन 500 मीटर खाई में गिर गई। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News