पूर्व मंत्री सिंह व मंत्री टीकाराम जूली से मुकदमे वापस लेने की मांग

विधायक दीपचंद खैरिया की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

पूर्व मंत्री सिंह व मंत्री टीकाराम जूली से मुकदमे वापस लेने की मांग

कार्यक्रम में अलवर के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह बारेठ, सरस डेयरी अलवर के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर, संजय यादव जिला परिषद, दौलतराम जाटव प्रधान उमरेण, वीरमति देवी प्रधान मालाखेड़ा, अजीत यादव प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, रोहिताश चौधरी पूर्व प्रधान मुण्डावर का कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने फूल माला पहनाकर अभिनंदन व सम्मान स्वागत किया।

 खैरथल। खैरथल में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह व प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से भाजपा शासन के दौरान 2018 एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। कस्बे के हरसौली रोड स्थित शैलजा ग्रिट्स उद्योग पर क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खैरिया की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित सम्मान एवं स्वागत कार्यक्रम में  एससी-एसटी समाज विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़बास की ओर से मनोनीत पार्षद रामचंद्र कामरेड के द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 2018 में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भाजपा शासन में जबरदस्ती घरों में घुस कर दरवाजे तोड़ कर नाबालिग बच्चों, महिलाओं व पढ़ाई-लिखाई करने वालों को गिरफ्तार कर झूंठे मुकदमों में संगीन धाराओं में जेल में भेजने का काम किया था।

जिन्हें सरकार वापस लेकर न्याय दिलाए। इसके अलावा खैरथल विकास मंच की ओर से उन्हें ज्ञापन सौंप कर अलवर खैरथल के बीच की दूरी को आधा करने वाली सड़क संख्या एमडीआर 198 पर मात्र 5 किमी दूरी पर पड़ने वाले दो रेलवे फाटक नं एलसी 100 व एलसी 104 के अधिकांश समय बन्द रहने के आ रही दिक्कत से अवगत कराया। विधायक दीपचंद खैरिया द्वारा किए गए स्वागत सम्मान कार्यक्रम में डीसीसी उपाध्यक्ष गिरीश डाटा ने बताया कि कार्यक्रम में अलवर के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह बारेठ, सरस डेयरी अलवर के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर, संजय यादव जिला परिषद, दौलतराम जाटव प्रधान उमरेण, वीरमति देवी प्रधान मालाखेड़ा, अजीत यादव प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, रोहिताश चौधरी पूर्व प्रधान मुण्डावर का कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने फूल माला पहनाकर अभिनंदन व सम्मान स्वागत किया। इस मौके पर किशनगढ़ बास के प्रधान बीपी सुमन, नगर पालिका खैरथल में प्रतिपक्ष नेता विक्की चौधरी, फतेह मोहम्मद महासचिव जिला कांग्रेस, परवेज आलम, शिवचरण गुप्ता, जसवंत आर्य,पार्षद करण सिंह चौधरी,नारायण छंगाणी, पवन वासु, मनोज बुराहडिया, हेमराज दास जाजन मूलानी,भरत, मनोनीत पार्षद रामचंद्र कामरेड, समाजसेवी दिलीप झालानी, समाजसेवी युवा नेता सुल्तान तंवर, प्रकाश, पार्षद पति एडवोकेट महेंद्र पाल उर्फ टिंकू, खैरथल विकास मंच के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, मनोहर परवाना, देशराज जांगिड़, भागेंद्र खेरिया, अभिषेक, राकेश रानू सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता व रामकिशन नायब तहसीलदार खैरथल, नगर पालिका खैरथल के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा भी मौजूद रहे। 

Tags: demand

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत