राज्य सरकार ने खेलों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में किया अभूतपूर्व काम : गहलोत

मुख्यमंत्री ने किया ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

राज्य सरकार ने खेलों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में किया अभूतपूर्व काम : गहलोत

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुछ देर तक खड़े रहकर मैच का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने राजगढ़ में प्रस्तावित खेल स्टेडियम एवं सिंथेटिक ट्रेक के मास्टर प्लान का भी अवलोकन किया। 

 सादुलपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को चूरू जिले के राजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कबड्डी मैच का टॉस उछालकर शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुछ देर तक खड़े रहकर मैच का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने राजगढ़ में प्रस्तावित खेल स्टेडियम एवं सिंथेटिक ट्रेक के मास्टर प्लान का भी अवलोकन किया। 
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों के साथ-साथ शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है और हम चाहते हैं कि राजस्थान हर क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बने। इस बात की खुशी है कि राजगढ़ से ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो रहा है। यहां की विधायक कृष्णा पूनिया ने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राजगढ़ का नाम ऊंचा किया। हमारे गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें अवसर मिले और अच्छी सुविधाएं मिलें। इसी सोच से यह खेल आरंभ किए गए हैं। हम दिसंबर तक शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के बारे में भी सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर साल इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। अगले साल हो सकता है कि 60-70 लाख से लेकर एक करोड़ तक लोग पंजीयन करवाएं। राजस्थान जैसा यह प्रयोग संभवत: पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है। पूरे देश में खेलों को लेकर बेहतर माहौल बने, यह हमारी सोच है।
पूरे राज्य में बिछा रहे खेल मैदानों का जाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं देने की मंशा से पूरे राज्य में खेल मैदानों का जाल बिछाया जा रहा है। राजगढ़ में आठ करोड़ की लागत से स्टेडियम बनने जा रहा है और कबड्डी एकेडमी बन रही है। उन्होंने कहा कि खेल से जुड़ा व्यक्ति संकीर्ण बातों से ऊपर उठ जाता है, उसकी इच्छाशक्ति प्रबल होती है, तत्काल निर्णय की क्षमता बढ़ती है और उसमें दूरदृष्टि का विकास होता है। मुख्यमंत्री ने सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया की सराहना करते हुए कहा कि पहले राजगढ़ विकास कार्यों की दृष्टि से पिछड़ गया था, लेकिन अब डॉ कृष्णा पूनिया के विधायक बनने के बाद वे काम हो रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुए। आपको लंबे अरसे बाद ऐसी नेता मिली हैं।

कृष्णा बोलीं - विकास के लिए जो मांगा, मुख्यमंत्री ने दिया
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने राजगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा और मुख्यमंत्री ने यही किया। राजगढ़ में दो-दो सरकारी कॉलेज खोल दिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम दिया। ट्रोमा सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट दिए, सब पद अस्पताल में भरे हुए हैं। राज्य स्तरीय खेलों की यहां  से शुरुआत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि युवा रास्ता न भटकें, खेलों के जरिए अपना कैरियर बनाएं। उन्होंने सिद्धमुख नहर सिंचाई सुविधा के विस्तार, चांदगोठी में सीएचसी, नेशल, बेवड़ व नवां में पीएचसी तथा राजगढ़ में 220 केवी जीएसएस स्थापित करने तथा झींगा पालक किसानों को सुविधाएं देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।

क्रांतिकारी साबित होंगे ये खेल
प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रदेश में खेलों की दिशा में क्रांतिकारी साबित होंगे। पूरे प्रदेश में इन खेलों के शानदार आयोजन हुए हैं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अभूतपूर्व काम किया है। इससे पूर्व राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली, आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, नोहर विधायक अमित चाचान, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, शिल्प व माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी ने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने किया इन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजगढ़ के अंतरराष्टÑीय खेल स्टेडियम के भवन, राजगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन, सिद्धमुख के राजकीय महाविद्यालय के भवन, राजगढ़ कबड्डी अकादमी के भवन, सिद्धमुख के नव क्रमोन्नत तहसील कार्यालय के भवन, हमीरवास बड़ा के उप तहसील कार्यालय के भवन, गागड़वास ग्राम पंचायत के भवन का शिलान्यास किया तथा सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया।

ये भी रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, भामाशाह मनीष गुप्ता, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, महंत सुरेंद्र सिंह राठौड़, सतीश पूनिया, तारानगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो, निर्मला सिंघल, एडवोकेट पुष्पकांत शर्मा, चूरू एडीएम लोकेश गौतम, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, सीईओ हरीराम चौहान, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, बीडीओ संत कुमार मीणा, गांधी दर्शन समिति के रियाजत खान, राधेश्याम चोटिया, आसाराम सैनी, जमील चौहान, विकास मील, हेमंत सिहाग, आसिफ खान, मुबारिक भाटी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता, खिलाड़ी, खेलप्रेमी, आमजन मौजूद रहे। तारानगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो बाबू हुसैन कुरैशी पार्षद भी शामिल हुए।

Post Comment

Comment List

Latest News

बंगाल में तड़के लगी भीषण आग, रासायनिक पदार्थ का गोदाम जलकर खाक बंगाल में तड़के लगी भीषण आग, रासायनिक पदार्थ का गोदाम जलकर खाक
इलाके में चारों ओर काले धुंए का गुब्बार दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन...
अर्जेंटीना में शिक्षा नीतियों के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन
मतदान प्रतिशत घटने से भाजपा की जीत में नहीं पड़ रहा कोई फर्क : विनय सहस्रबुद्धि
कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के कोटा विस्तार को लेकर चिंंतित एनसीबीसी
गर्मी की छुट्टियों में बढ़ा यात्रीभार, ट्रेनों में लंबी वेटिंग
डांस ऑफ एनवी गाने पर फिर थिरकेंगी माधुरी-करिश्मा
मोदी ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल