युवक ने थाने में स्वयं को आग लगाई, 45 फीसदी से अधिक झुलसा

हड़कंप हो गया

युवक ने थाने में स्वयं को आग लगाई, 45 फीसदी से अधिक झुलसा

इसके बाद युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। युवक 45 फीसदी से अधिक झुलस गया है।

कोटा। पुलिस की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर एक युवक ने थाना में स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे थाने में हड़कंप हो गया। थाने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। इसके बाद युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। युवक 45 फीसदी से अधिक झुलस गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, डिप्टी एएसपी कालूराम वर्मा और एएसपी राजेश मील सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। इसके बाद विधायक संदीप शर्मा व प्रहलाद गुंजल भी मौके पर पहुंच गए। 

राधे श्याम की पीड़ा
पीड़ित राधेश्याम मीणा ने थाने में दिए परिवाद में बताया था कि 5 सिंतबर को घर पर था। उसकी पत्नी अंतिमा मीणा और बेटी बाहर थी। तभी आरोपी कांग्रेस वार्ड पार्षद हरिओम सुमन अपने 2 अन्य साथी अमित व एक अन्य शर्मा  के साथ अंदर आ आए और उसकी पत्नी और बेटी तथा उसके साथ अभद्रता की। आरोपियों ने  उसकी पत्नी की लज्जा भंग करने का प्रयास किया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे खंड गावड़ी छोड़ने की धमकी देते हुए कहा कि यदि तुम लोग यहां से नहीं गए, तो मार दूंगा। 

यह था मामला
बताया  जा रहा है कि पीड़ित राधेश्याम मीणा ने कुछ दिनों पूर्व उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता करने के मामले में कांगेस पार्षद हरिओम सुमन के खिलाफ पुलिस थाना नयापुरा में शिकायत दी थी। पुलिस ने अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की थी, जिससे युवक क्षुब्ध हो गया तथा आत्मदाह करने का कदम उठाया है। 

Read More पुरानी बसों में लगाई सीएनजी किट, ट्रायल में ही फेल हुई

डीएसपी से की शिकायत
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मामले में डिप्टी एसपी तथा एसपी से भी शिकायत की  है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी कोई नहीं सुन रहा है, जबकि आरोपी उसे आए दिन मारने की धमकी देते है।

Read More निर्भया स्क्वाड ने 4 माह में 2 लाख से ज्यादा महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। पहले पीड़ित का इलाज करवाना जरूरी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
- राजेश मील, एडिश्नल एसपी

Read More इजरायली खुफिया प्रमुख अहरोन हलीवा ने इस्तीफा दिया

 

Post Comment

Comment List

Latest News

भीख मंगवाने के लिए किया बालक का अपहरण, 2 बदमाश गिरफ्तार  भीख मंगवाने के लिए किया बालक का अपहरण, 2 बदमाश गिरफ्तार 
बालक के अपहरण के बाद भीख मंगवाने के दौरान आने वाली रकम में से रामोतार उसे कुछ हिस्सा देता। 
पाकिस्तान, ईरान ने देश में आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का किया फैसला
सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज
मोदी का मौन रह कर वोट अपील का यूनिक प्रयोग, केवल हाथ में कमल का फूल लेने से पार्टी की बात जन-जन तक पहुंची : यादव
सोना और चांदी धड़ाम, चांदी 2000 रुपए सस्ती और सोना 1400 रुपए टूटा
निर्भया स्क्वाड ने 4 माह में 2 लाख से ज्यादा महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
2016 में रेस्क्यू कर लाई गई राधा हुई 8 साल की