CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा फिर दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस पर नहीं हुए पेश
पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए लिखित में भेजा जवाब
जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में आज दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा पेश नहीं हुए। शर्मा ने निजी कारणों के चलते लिखित में क्राइम ब्रांच को अपना जवाब भेजा है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने तीसरी बार नोटिस जारी कर ओएसडी शर्मा को 12 नवंबर को सुबह 11 बजे पेश होने के निर्देश दिए थे, क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा से फोन टैपिंग मामले को लेकर सवाल-जवाब करना चाहती है।
इससे पहले भी क्राइम ब्रांच दो बार लोकेश शर्मा को नोटिस भेजकर पेश होने को कह चुकी है। इससे पहले 24 जुलाई और उसके बाद 22 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया।हालांकि 24 जुलाई को लोकेश शर्मा ने व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं आने की बात कही थी लेकिन 22 अक्टूबर को लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के सवालों का सामना करने के लिए दिल्ली पहुंच गए थे लेकिन अचानक पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें दिल्ली से वापस लौटना पड़ा था।
Comment List