क्रूरता: रस्सी से बांध कर कुत्ते को घसीटा, मेनका गांधी के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज

पुलिस में मुकदमा दर्ज

क्रूरता: रस्सी से बांध कर कुत्ते को घसीटा, मेनका गांधी के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज

लोगों ने डाक्टर की कार का पीछा कर उसे रुकवाया और कुत्ते को रेस्क्यू सेंटर भेजा।

जोधपुर। जोधपुर के सरकारी अस्पताल में सेवारत प्लास्टिक सर्जन डा. रजनीश गालवा अपनी कार में एक आवारा कुत्ते को रस्सी से बांध कर घसीट रहे थे। यह वीडियो बाद में वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। हस्तक्षेप मेनका गांधी को भी करना पड़ा। उसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ। कुत्ता लहूलुहान हो गया। लोगों ने डाक्टर की कार का पीछा कर उसे रुकवाया और कुत्ते को रेस्क्यू सेंटर भेजा।  डॉ. रजनीश गालवा शास्त्री नगर में रहते हैं। रविवार दोपहर आवारा कुत्ता उनके घर में घुस गया। इससे डॉक्टर गालवा खफा हो गए। उन्होंने रस्सी ली और कुत्ते के गले में बांध दिया। उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आए। उन्होंने रस्सी को अपनी कार में बांध दिया और कार को तेज गति से दौड़ाने लगे। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कुता बीच-बीच में सड़क पर घिसट रहा था। उसके पूरे शरीर में जख्म हो गए।

किसी ने इस क्रूरता का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पशु प्रेमी संगठन के सदस्यों सहित कई लोग जमा हो गए और हंगामा मच गया। डॉग फाउंडेशन सदस्य कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने भी एंबुलेंस को रोक कर रखा। इसके बाद दिल्ली से मेनका गांधी ने शास्त्रीनगर सीआई जोगेंद्र सिंह को फोन किया, तब एंबुलेंस को छोड़ा। फाउंडेशन के हितेश ने बताया कि हमने पुलिस में रिपोर्ट दी है। थाना इंचार्ज ने कहा कि अपर्णा बिस्सा ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

BJP List : लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा BJP List : लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा
वर्ष 2019 में इस सीट पर भाजपा के जामयांग सेरिंग नामग्याल को जीत हासिल हुई थी।
सत्यजीत रे ने दिलाई थी भारतीय सिनेमा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
भीख मंगवाने के लिए किया बालक का अपहरण, 2 बदमाश गिरफ्तार 
पाकिस्तान, ईरान ने देश में आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का किया फैसला
सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज
मोदी का मौन रह कर वोट अपील का यूनिक प्रयोग, केवल हाथ में कमल का फूल लेने से पार्टी की बात जन-जन तक पहुंची : यादव
सोना और चांदी धड़ाम, चांदी 2000 रुपए सस्ती और सोना 1400 रुपए टूटा