मलेशिया में बढ़े कोरोना केस, 6517 नए मामले, 41 की मौत

मलेशिया में बढ़े कोरोना केस, 6517 नए मामले, 41 की मौत

देश में अभी भी 64,227 सक्रिय मामले है जिसमें 543 मरीजों की हालत गंभीर है और 268 मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,517 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,35,338 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29,576 हो गया है। स्वास्थ्य मंंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार संक्रमित नए मामलों में से 16 मामले विदेश से लोग हैं और 6,501 मामले स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं 6,026 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 24,41,485 हो गई है। देश में अभी भी 64,227 सक्रिय मामले है जिसमें 543 मरीजों की हालत गंभीर है और 268 मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। मलेशिया में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की 1,14,704 डोज दी गई है। देश में 78.4 फीसदी आबादी को कोरोना की पहली डोज और 75.9 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News