धौलपुर में बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर से दो बच्चों की मौत के मामला : रामलाल शर्मा ने बताया प्रदेश में जंगल राज
बीजेपी विधायक और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं जंगल का राज स्थापित हो गया है।
जयपुर। धौलपुर में बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर से दो बच्चों की मौत के मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी विधायक और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि धौलपुर में लगातार बजरी माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जिस तरह से बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर से दो बच्चों की मौत होना और भीड़ द्वारा बजरी माफियाओं को जिंदा जलाने का प्रयास किया जाना। इससे लगता है कि प्रदेश में कानून का नहीं जंगल का राज स्थापित हो गया है। यह तो गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई वरना भीड़ बजरी माफियाओं को जिंदा जला सकती थी। उन्होंने कहा बीजेपी पहले भी कई बार कह चुकी है कि प्रदेश में कानून का नहीं जंगल का राज स्थापित हो गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए सरकार को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
Comment List