हॉस्टलों में कार्यशील नहीं मिले अग्निशमन उपकरण

नगर निगम की टीम ने 25 हॉस्टल संचालकों को दिए नोटिस

हॉस्टलों में कार्यशील नहीं मिले अग्निशमन उपकरण

शहर में बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतें- हॉस्टल बने हुए हैं जहां अग्निशमन की दृष्टि से सुरक्षा के इंतजाम नहीं है । पूर्व में भी कई बार आगजनी की घटना होने के बाद हादसे हो चुके हैं जिनसे खतरों का अंदेशा बना रहता है

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा सोमवार को बारां रोड स्थित कोरल पार्क में बहुमंजिला भवनों ,हॉस्टल का अग्निशमन की दृष्टि से सर्वे किया गया। जहां अग्निशमन यंत्र उपकरण कार्यशील अवस्था में नहीं पाए गए। ऐसे 25 हॉस्टल भवनों को मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम के सदस्यों ने सभी बहुमंजिला इमारतों, हॉस्टल में कोचिंग संस्थानों में जाकर अग्निशमन उपकरणों की जांच की। जिनमें से अधिकतर भवनों में फायर उपकरण तो लगे हुए थे लेकिन उनमें से अधिकतर की हालत ऐसी थी कि वह कार्यशील अवस्था में नहीं थे। कई बंद पड़े हुए थे ,कई चल ही नहीं रहे थे। कई में होजरी नहीं थी तो किसी में पाइप नहीं था, किसी में उपकरण चलाने का प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया था। ऐसे में हॉस्टल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्टलों की जांच की गई थी जिनमें से 25 हॉस्टल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इस तरह की कार्रवाई पूर्व में भी की गई थी। एक बार फिर से अभियान चलाकर सभी बहुमंजिला इमारतों हॉस्टल कोचिंग में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की जा रही है। जिनमें कमियां पाई जा रही हैं उन्हें नोटिस जारी कर कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जिन्होंने फायर एनओसी नहीं ले रखी है उन्हें भी फायर एनओसी लेने के लिए निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि शहर में बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतें- हॉस्टल बने हुए हैं जहां अग्निशमन की दृष्टि से सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। पूर्व में भी कई बार आगजनी की घटना होने के बाद हादसे हो चुके हैं जिनसे खतरों का अंदेशा बना रहता है। इसे देखते हुए हॉस्टलों की जांच की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी कोरल पार्क स्थित हॉस्टल में आग लग चुकी है जहां से बच्चों को निकलने की पुख्ता व्यवस्था नहीं थी ऐसे में बच्चों को छत से कूदकर निकलना पड़ा था जिस कारण कई बच्चे चोटिल भी हुए थे।

Tags: fire hostel

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित