निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाने और पारदर्शिता को लेकर कानून मंत्रालय भेजे सुझाव

सभी दल बनाए रखना चाहते हैं अपने चंदे की गोपनीयता

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाने और पारदर्शिता को लेकर कानून मंत्रालय भेजे सुझाव

आयोग ने अपने पत्र में मंत्रालय को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधनों की भी सिफारिश की है।चुनावों के दौरान उम्मीदवार चुनाव के लिए अलग से बैंक खाता खोलें और उनका लेन-देन सारा इसी खाते से हो। साथ ही चुनावी खर्च के ब्यौरे में इसकी जानकारी भी दी जाए।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाने और राजनीतिक दलों द्वारा उगाहे जाने वाले चंदे की पारदर्शिता को लेकर कानून मंत्रालय को एक सुझाव भेजा है। आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले नकद चंदे की सीमा बीस हजार रुपए से घटाकर दो हजार की जाए, साथ ही नकद चंदे को 20 प्रतिशत या अधिकतम 20 करोड़ रुपए तक सीमित रखा जाए। आयोग ने अपने पत्र में मंत्रालय को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधनों की भी सिफारिश की है। चुनाव आयोग यह भी चाहता है कि चुनावों के दौरान उम्मीदवार चुनाव के लिए अलग से बैंक खाता खोलें और उनका लेन-देन सारा इसी खाते से हो। साथ ही चुनावी खर्च के ब्यौरे में इसकी जानकारी भी दी जाए।

इन सुझावों या सिफारिशों से जाहिर होता है कि आयोग राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता लाना चाहता है। गौरतलब है कि हाल ही में आयोग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 284 दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया था। इसके अलावा आयकर विभाग ने पिछले दिनों कर चोरी के आरोप में कई राजनीतिक इकाइयों के ठिकानों पर छापे भी मारे थे। देखें तो राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने की मांग काफी पुरानी है, लेकिन कोई भी दल इस पारदर्शिता के पक्ष में नहीं दिखता। सभी दल अपने चंदे की गोपनीयता ही बनाए रखना चाहते हैं। चुनावी बांड की व्यवस्था करते समय उम्मीद बंधी थी कि पार्टियों को चंदे के रूप में देकर काले धन को छिपाने की प्रवृत्ति पर लगाम लगेगी। मगर यह व्यवस्था भी विफल साबित रही। कोई भी बैंक चंदा देने वाले की पहचान बता नहीं सकता। इस तरह चंदे की पारदर्शिता तो दूर, राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की मात्रा में बेतहाशा अंतर आया है। केन्द्र सरकार काले धन को लेकर कड़ा रूख रखती है, इसलिए उसे आयोग के सुझावों को मान लेने में कोई दिक्कत तो नहीं होनी चाहिए। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि चुनाव काले धन के आधार पर लड़ा जाता है और जमकर खर्च किया जाता है। देखना है सरकार चुनाव के सुझावों को कितना अमल में लाती है, अन्यथा आयोग को ही कोई अपनी व्यवस्था लागू करनी होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव : शहर में 49 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान लोकसभा चुनाव : शहर में 49 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
निर्वाचन क्षेत्र में 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष...
Loksabha Election 1st Phase Voting Live : 21 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी
हत्या के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या, चादर से लगाया फंदा
Loksabha Rajasthan 1st Phase Voting Live : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सीएम भजनलाल ने सपत्नीक डाला वोट
युवाओं में मतदान का रुझान बढ़ाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट
बूथ पर लगी कतार की जानकारी मतदाताओं को देंगे बीएलओ
बढ़ रहे डॉग बाइट के केस, आचार संहिता में अटके टेंडर