अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज,5 दिवसीय कार्यक्रमों में डांडिया व राजस्थानी घूमर नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

महिलाओं एवं बच्चियों ने गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुति दी

अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज,5 दिवसीय कार्यक्रमों में डांडिया व राजस्थानी घूमर नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा महिलाओं के गरबा एवं डांडिया नृत्य के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बाड़ी। अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का आगाज स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा महिलाओं के गरबा एवं डांडिया नृत्य के साथ शुरू हुआ। 5 दिवसीय महोत्सव की शुरूआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रेखा गोयनका महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन उपस्थित रही। अध्यक्षता सुनीता सर्राफ जिलाध्यक्ष महिला मंडल करौली ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश सिंघल जिला अध्यक्ष जिला अग्रवाल महासमिति धौलपुर,  मुन्नालाल मंगल अध्यक्ष अग्रवाल सभा, विष्णु सिंघल प्रमुख समाज सेवी तथा कमलेश गर्ग प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन पूर्वी राजस्थान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चियों के 5 ग्रुपों ने गरबा एवं डांडिया की शानदार प्रस्तुति पेश की, सभी महिलाओं का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा।

अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रसेन जयंती पर महिला मंडल की पूरी कार्यकारिणी ने कार्यक्रम के लिए बहुत मेहनत की है। पूरी टीम बधाई की पात्र है। मंच के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन निरमा सिंघल ने किया। इस अवसर पर विमला मित्तल अध्यक्ष महिला मंडल, सुमन मंगल महामंत्री, आशा बंसल, मालती बंसल, उर्मिला मंगल, रजनी बंसल, मिथिलेश अग्रवाल, नीलम मंगल कुसुम मित्तल, लता मंगल, शिल्पी गर्ल, शीतल मंगल, शालिनी गर्ग रौनक गोयल, सीमा बंसल हेमलता बंसल,  सुनील गर्ग कंपनी परिवार, डॉक्टर हरिकिशन मंगल, डॉक्टर गोपाल गोयल, डॉक्टर महेश गुप्ता,  हरिओम बंसल, रवि मोदी सहित बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग एवं  समाज गणमान्य लोग तथा पत्रकार बंधु उपस्थित थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित