युगांडा में इबोला के बढ़ रहे है मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई

युगांडा में इबोला के बढ़ रहे है मामले

त्रालय द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि इबोला संक्रमण के 29 सक्रिय मामले प्रकाश में आये है और 19 की मौत हो चुकी है। सभी संदिग्धों की मौत इबोला वायरस के संक्रमण के कारण हुई।

कम्पाला। युगांडा में इबोला वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब 4 नए मामले प्रकाश में आने से कुल संक्रमितों को आंकडा 15 हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गईमंत्रालय द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि इबोला संक्रमण के 29 सक्रिय मामले प्रकाश में आये है और 19 की मौत हो चुकी है। सभी संदिग्धों की मौत इबोला वायरस के संक्रमण के कारण हुई।

मंत्रालय के अनुसार युगांडा में पिछले 2 दशकों में 5 बार इबोला का प्रकोप हो चुका है और अधिकतर मामले डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से पश्चिमी हिस्से में लगती सीमा के निकट से ही जुड़े पाये गये है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News