महंगाई जनता के सीने पर तांडव कर रही है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बोला मोदी सरकार पर हमला

महंगाई जनता के सीने पर तांडव कर रही है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा मार्ग में जगह-जगह रसोई गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। इनमें रसोई गैस सिलेंडर के पोस्टर बनाये गए हैं, जिनमें लिखा है कि संप्रग सरकार के समय 410 रुपए का सिलेंडर 1200 रुपये का हो गया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि यात्रा में हजारों लोग हर दिन शामिल हो रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा में जुड़कर लोग महंगाई से मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा मार्ग में जगह-जगह रसोई गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। इनमें रसोई गैस सिलेंडर के पोस्टर बनाये गए हैं, जिनमें लिखा है कि संप्रग सरकार के समय 410 रुपए का सिलेंडर 1200 रुपये का हो गया है।

कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है- तस्वीरें बोलती हैं। ये तस्वीर सिर्फ केरल की नहीं बल्कि पूरे देश की तकलीफ बयां कर रही है। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी ने महंगाई पर बड़े-बड़े भाषण दिए, जुमले उछाले, महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाते देख, उन्हें दर्द होता है, ये बता कर भावुक भी हुए, लेकिन आज असलियत क्या है। पिछले 8 सालों में 410 रुपए के सिलेंडर को 1100 और किसी-किसी राज्य में उससे भी ज्यादा कीमत का कर दिया। महंगाई जनता के सीने पर तांडव कर रही है। लोगों को दो वक्त का भरपेट खाना तक नहीं मिल रहा। गरीब की तो बात ही छोड़ दीजिए क्यूंकि वैसे भी राजा को अपने अमीर मित्रों के आगे गरीब जनता दिखती ही नहीं है।

गांधी ने आगे कहा जब से हमारी भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तब से भाजपा के लोग रोज पूछते हैं, कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रही है, इसकी क्या जरुरत है? मैं बताता हूं - ये जो लोग तस्वीरों में अपनी तकलीफ बयां करते दिख रहे हैं, इन्हे भाजपा के महंगे दिनों ने तोड़ कर रख दिया है। ये आम जनता है। ये दिन-रात मेहनत करते हैं, अपना खून-पसीना एक करके मुश्किल से अपना परिवार चलाते हैं। आज,भाजपा सरकार, इनके पास जो कुछ भी था, वो भी छीनने पर आमादा है। चाहे वो रोजगार हो या इनकी पूंजी।

Read More राह आसान करने वाले साइन बोर्ड बने आमजन की मुसीबत

उन्होंने कहा अपने देश की इसी जनता के संघर्ष की लड़ाई लडऩे, इनकी आवाज इस बहरी सरकार को सुनाने के लिए हम भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। जितनी बड़ी संख्या में लोग हमारी इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, ये एकता इस घमंडी सरकार के तख्त को हिला कर रख देगी।

Read More मलेशिया सेना के दो हेलिकॉप्टरों की रिहर्सल के दौरान टक्कर, 10 लोगों की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत