फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के 2 सदस्य पकड़े

88 मोहर के साथ पौने 3 लाख रुपए जब्त

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के 2 सदस्य पकड़े

इनके द्वारा थमाई गई फर्जी अंकतालिकाओं से कई युवा सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियां भी पा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि गैंग का संचालन बांसवाड़ा के प्रेमसिंह व उसकी सहयोगी किरण कर रही थी।

उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में मिकाडो स्कूल के पास स्थित लेकसिटी अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 411 में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट बनाकर युवाओं को थमाने और उनसे मोटी रकम वसूलने में जुटे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने विभिन्न विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक मार्कशीटें, 100 से अधिक माइग्रेशन प्रमाण पत्र, 8 बीपीएड की अंकतालिका, फोटोकॉपी मशीन, 88 सील के साथ पौने तीन लाख रुपए जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि इनके द्वारा थमाई गई फर्जी अंकतालिकाओं से कई युवा सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियां भी पा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि गैंग का संचालन बांसवाड़ा के प्रेमसिंह व उसकी सहयोगी किरण कर रही थी। फ्लेट में बड़ी संख्या में युवा आते और मोटी रकम देकर मार्कशीटें ले जातें।  

पुलिस पहुंची तो सकपकाए 
पुलिस टीम ने फ्लेट की डोरबेल बजाई तो युवती ने दरवाजा खोला, सामने पुलिस को देखकर वह तथा अंदर काम कर रहा साथी सकपका गए। दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कोई अन्य रास्ता नहीं होने से नाकामयाब रहे। तलाशी में विभिन्न विश्वविद्यालयों की अंकतालिकाएं देखकर पुलिस अधिकारियों के सिर चकरा गए। पुलिस ने आरोपी प्रेमसिंह पुत्र जगदीशसिंह राठौड़ निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बांसवाड़ा हॉल लेकसिटी रेजीडेंसी शोभागपुरा एवं किरण गौतम पुत्री नेमीचंद जाटव निवासी पश्चिमपुरी, पंजाबी बाग, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 2.76 लाख रुपए भी बरामद किए।

 इन विवि की मिली अंकतालिकाएं
पुलिस ने मौके से श्री वेंकटश्वरा विवि उत्तरप्रदेश की पांच मार्कशीट, चार ग्रेड रिपोर्ट, रामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन मेरठ की नर्सरी शिक्षक व प्रशिक्षण कोर्स की चार मार्कशीट व 10 प्रमाण पत्र, वाईबीएन यूनिवरसिटी रांची की 84 मार्कशीट, तीन प्रोविजनल डिग्री, तीन माइग्रेन प्रमाणपत्र, 34 खाली मार्कशीट, मनावा भारती टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट देहरादून के 31 प्रमाणपत्र, पांच नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स की मार्कशीट, मेवाड़ यूनिवरसिटी चित्तौड़गढ़ की 6 डिग्री, 32 मार्कशीट व एक माइग्रेशन प्रमाण पत्र, बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन भोपाल की 62 मार्कशीट व 83 प्रमाणपत्र, टांटिया यूनिवरसिटी श्रीगंगानगर की 55 मार्कशीट, महामाया टैक्निकल यूनिवरसिटी नोएडा की 6 मार्कशीट व तीन प्रमाणपत्र, द जेके स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12 मार्कशीट, सरदार पटेल यूनिवरसिटी बालाघाट के 5 प्रोविजन प्रमाणपत्र, छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर के 1 माइग्रेशन प्रमाणपत्र, 46 मार्कशीट व शारीरिक शिक्षा स्रातक की 8 डिग्री, अलगप्पा यूनिवरसिटी कराईकुडी की 6 मार्कशीट व 3 डिग्री, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की 12 मार्कशीट व 5 प्रोविजन प्रमाणपत्र, बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन आंध्रप्रदेश की 9 मार्कशीट, 8 माइग्रेशन प्रमाणपत्र, 7 स्थानान्तरण प्रमाणपत्र व 5 प्रमाणपत्र, पं. रविशंकर शुक्ला यूनिवरसिटी रायपुर की 10 मार्कशीट, सिंघानिया यूनिवरसिटी पाचेरी बाड़ी झुंझुनूं की 3 मार्कशीट, थिल्लुवर यूनिवरसिटी तमिलनाडु की 3 मार्कशीट, 3 माइग्रेशन, 3 प्रोविजनल प्रमाणपत्र, एक-एक डिग्री व डिप्लोमा प्रमाणपत्र, आरकेडीएफ यूनिवरसिटी भोपाल की एक व्यक्ति की 8 मार्कशीट, हिमालयन यूनिवरसिटी की 91 मार्कशीट, पांच प्रमाणपत्र फिजिकल एजुकेशन, 20 प्रमाणपत्र बेचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंनफोर्मेशन व 42 माइग्रेन, सनराइज यूनिवरसिटी रामगढ़ अलवर की 16 मार्कशीट व 2 माइग्रेन प्रमाण पत्र मिले।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग