29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन

भर्ती रैली को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देश

29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन

जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने निर्देश दिए हैं कि सेना भर्ती रैली के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती की तिथि से एक दिवस पूर्व संबंधित राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवारियों की टीम के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

सीकर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जयपुर एवं सीकर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन खेल मैदान बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेन्ट कालवाड़-जोबनेर कालवाड़ में किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने निर्देश दिए हैं कि सेना भर्ती रैली के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती की तिथि से एक दिवस पूर्व संबंधित राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवारियों की टीम के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग के थानाधिकारी पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। पुष्पक मिश्रा कर्नल, निदेशक भर्ती कार्यालय, मुख्यालय रिक्रयूटिंग, जयपुर ने बताया कि सीकर जिले की विभिन्न तहसीलों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कि गई है।

उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को खण्डेला तहसील के 3905 एवं सीकर तहसील के 2655, 2 अक्टूबर को श्रीमाधोपुर के 4990, 4 अक्टूबर को नीमकाथाना के 5 हजार एवं धोद के 3673, 9 अक्टूबर को फतेहपुर के 1630 एवं लक्ष्मणगढ के 3500, 11 अक्टूबर को दांतारामगढ़ के 5 हजार, 12 अक्टूबर को नेछवा के 450, सीकर ग्रामीण के 35, रींगस के 83, पाटन के 300, श्रीमाधोपुर के 460, 13 अक्टूबर को दांतारामगढ़ के 910, नीमकाथाना के 735, तथा 14 अक्टूबर को रामगढ-शेखावाटी तहसील के 1191 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित