जनपद में रामलीलाओं का शुभारंभ

कमेटी निदेशक गोपाल हारीत के निर्देशन में हुआ शुभारंभ

जनपद में रामलीलाओं का शुभारंभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि भगवान राम कि लीला का मंचन निरंतर होते रहना चाहिए इससे सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार होता है।

रतनगढ़। खेमका पार्क के पास पोद्दार बालाजी मंदिर परिसर में नवज्योति पंडितपुर रामलीला के मंचन का शुभारंभ कमेटी निदेशक गोपाल हारीत के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर सालासर धाम के पुजारी भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा के सुपुत्र सुरेन्द्र भाभड़ा, राजलदेसर से भामाशाह राधेश्याम महावर, जांदवा से भोमराज बियाला, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, शिवप्रसाद महर्षि, ब्लाक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष तिवाड़ी, भाजपा नेता भागीरथसिंह राठौड़, गिरधारीलाल खीचड़, दीनदयाल पारीक, सालासर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भाणेज द्वारा फीता काट कर एवं भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर किया। प्रथम दिन की लीला में सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, तड़का वध इत्यदि दृश्य दिखाए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि भगवान राम कि लीला का मंचन निरंतर होते रहना चाहिए इससे सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार होता है। भाजपा नेता सुरेन्द्र भाभड़ा ने कहा कि भगवान राम की लीला के माध्यम से हम सबको मर्यादा में केसे रहे ये सिखने को मीलता है। कार्यक्रम को पंस सदस्य व भागीरथ सिंह राठौड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव भगवान कम्मा, दीनदयाल पारीक, महेंद्र गुर्जर गौड़ एवं शिवप्रसाद महर्षि ने भी सम्बोधित किया। कमेटी अध्यक्ष रामधन महर्षि, संरक्षक बजरंग झाडोलिया, वासुदेव चकलान, विनोद कुमार चौटिया, राधेश्याम महर्षि सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंचस्थ अतिथियों का सााफा एवं दुप्पट्टा पहनाकर स्वागत किया। लीला मंचन से पूर्व दिवंगत कमेटी के कलाकार रूपचंद रक्षक एवं हरीश सैनी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए मंच से जुड़े चोखाराम भार्गव, देवीदत्त मिस्त्री एवं विष्णु पेंटर को भी याद किया।

Post Comment

Comment List

Latest News