रंगमस्ताने के थिएटर स्पेस पर पहुंचें अभिनेता प्रतीक गांधी
अभिनेता प्रतीक गांधी रंगकर्मी अभिषेक मुद्गल के ट्वीट से प्रभावित होकर रंगमस्ताने के थिएटर स्पेस पर पहुंचें।
जयपुर।इन दिनों अभिनेत्री तापसी पन्नू और स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी जयपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। और दिसंबर तक जयपुर के अलग-अलग लोकेशंस पर शूट करेंगे। जयपुर के युवा रंगकर्मी अभिषेक मुद्गल ने ट्विट कर प्रतीक गांधी को अपने रंगमंच स्पेस पर आंमत्रित किया ।
चूंकि प्रतीक गांधी खुद थिएटर के एक कलाकार है और रंगमंच प्रेमी हैं इसी वजह से ट्विट पढ़ते ही उन्होंने अभिषेक मुद्गल को जवाब दिया एवं वे उसी दिन जयपुर में स्थित रंगमस्ताने थिएटर ग्रुप के स्पेस पर विजिट करने पहुंचें। वहां उन्होंने पूरे स्पेस को देखा और राजस्थान के प्रसिद्ध रंगकर्मी सरताज नारायण माथुर से आशीर्वाद लिया। अभिनेता ने अभिषेक मुद्गल निर्देशित नाटक रश्मिरथी भी देखा और उस पर ढेरों बात की उसमें उन्हें क्या अच्छा लगा और क्या बदलाव किए जा सकते है, बताया। इसके बाद अभिनेता ने अपने थिएटर से जुड़े किस्सों को कलाकारों के साथ साझां किया। साथ ही कलाकारों के प्रश्नों का भी जवाब दिया। रंगमस्ताने के निदेशक अभिषेक मुद्गल ने उन्हें उनके रंगमंच के समय का एक न्यूज कवरेज देकर सम्मानित किया।
Comment List