जम्मू-कश्मीर: हाईवे पर रोके सेब से लदे ट्रक, एसएसपी का तबादला

एक सिंतबर से लेकर अब तक 17,631 सेब के ट्रक श्रीनगर से जम्मू भेजे गए

जम्मू-कश्मीर: हाईवे पर रोके सेब से लदे ट्रक, एसएसपी का तबादला

राज्य से देश के दूसरे हिस्सों में सेब की आपूर्ति कराने में ट्रकों की आवाजाही की आसान प्रक्रिया भी सुनिश्चित नहीं कराने का आरोप सरकार पर लगाते हुए फल विक्रेताओं ने पूरे कश्मीर में फल बाजार बंद कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि फलों से लदे ट्रकों को जानबूझ कर राजमार्ग पर रोका गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सेब से लदे ट्रकों को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर रोके जाने को लेकर हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शाबिर अहमद मलिक का बुधवार को तबादला कर दिया।

सरकार ने इस ट्रांसफर को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं करते हुए रामबन एसएसपी मोहिता शर्मा को अगले आदेश तक श्रीनगर एसएसपी पद का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया हैं। आदेश में कहा गया कि प्रशासन के हित में शबीर अहमद मलिक का ट्रांसफर किया जाता है और उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया जाता है।

राज्य से देश के दूसरे हिस्सों में सेब की आपूर्ति कराने में ट्रकों की आवाजाही की आसान प्रक्रिया भी सुनिश्चित नहीं कराने का आरोप सरकार पर लगाते हुए फल विक्रेताओं ने पूरे कश्मीर में फल बाजार बंद कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि फलों से लदे ट्रकों को जानबूझ कर राजमार्ग पर रोका गया।

फल उत्पादकों ने कहा कि सरकार ने राजमार्ग पर फंसे वाहनों को मंगलवार को जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी। पुलिस ने बताया कि एक सिंतबर से लेकर अब तक 17 हजार 631 सेब के ट्रक श्रीनगर से जम्मू भेजे जा चुके हैं।

Read More अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ी, अदालत ने जारी किया आदेश

Post Comment

Comment List

Latest News