अलायंस क्लब की ओर से बेटी दिवस पर सम्मान आयोजित समारोह

विश्व पर्यटन दिवस व बेटी दिवस मनाया

अलायंस क्लब की ओर से बेटी दिवस पर सम्मान आयोजित समारोह

कार्यक्रम में सरोज जांगिड, भाजपा किसान मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. सुमन कुल्हरी गढ़वाल, पुष्पा चौधरी सशक्त समाजसेवी महिला, मोरवी जांगिड नवलगढ़ में प्रथम एल.एल.एम उतीर्ण छात्रा को अलायंस प्रतीक चिंह व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हुकुमसिंह शेखावत, चाय व्यापारी राकेश कुमार सर्राफ, रमाकांत सोनी साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष सहित 25 ऐसे दम्पतियों का सम्मान जिनके सिर्फ पुत्रियां है।

नवलगढ़। कस्बे के मोरारका फाउंडेशन परिसर में अलायंस क्लब नवलगढ़ की ओर से विश्व पर्यटन दिवस व बेटी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन दुलड ने की। शिक्षाविद अनिता पूनिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। डॉ. मीनाक्षी जांगिड़ कार्यक्रम की मुख्य वक्ता थी। कार्यक्रम में सरोज जांगिड, भाजपा किसान मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. सुमन कुल्हरी गढ़वाल, पुष्पा चौधरी सशक्त समाजसेवी महिला, मोरवी जांगिड नवलगढ़ में प्रथम एल.एल.एम उतीर्ण छात्रा को अलायंस प्रतीक चिंह व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हुकुमसिंह शेखावत, चाय व्यापारी राकेश कुमार सर्राफ, रमाकांत सोनी साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष सहित 25 ऐसे दम्पतियों का सम्मान जिनके सिर्फ पुत्रियां है। कार्यक्रम में भवानी शंकर सैनी ने कन्याभू्रण हत्या की रोकथाम पर राजस्थानी गीत सुनाया। पर्यटन दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी थें। पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी, प्रोफेसर मोतीचंद मालू, प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, पोदार कॉलेज के वाईस प्रिसीपल विनोद सैनी व अयूब तंवर भी मंचस्थ अतिथि थे। डॉ. दयाशंकर जांगिड ने बेटी दिवस के उपलक्ष में उपस्थित सभी महिलाओं को शुभ कामना दी तथा बेटियों को आशीर्वाद देते हुये उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

डॉ. दयाशंकर ने कहा कि सरकार व सबके प्रयासों से झुंझुनूं जिले मे बेटे बेटियों की संख्या बराबर हो गई है। हमें इस अनुपात को बनाये रखना है इसमे सभी का सहयोग आवश्यक है।नवलगढ़ के पर्यटक विकास के लिये हम लोग नवलगढ़ को गोल्डन सिटी बनाने में लगे हुए है। कुछ सफलता मिली है सभी का सहयोग होगा तो यह कार्य जल्द हो जाएगा। पहला क्षेत्र घूमचक्कर एरिया को हमें गोल्डन करना है। इस अवसर पर नवलगढ़ के तीन महिनों में पीला रंग करवाने वाली संस्थाओं जिनमे डॉ. राजेश यादव -पशु चिकित्सालय, नवलगढ़ विद्यालय कमेटी नवीन कुमार जांगिड, टाइनी टोडलर स्कूल, रेखा डीडवानिया सहित 21 जनों को नवलगढ़ गोल्डन सिटी मित्र सम्मान मे सर्टीफिकेट व अलायंस प्रतीक चिंह अतिथियों द्वारा दिये गये।

कार्यक्रम में विकलांग शिविर में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर कृष्णकांत डीडवानिया, योगेश सोनी, सुहित पाडिया, पकंज शाह, शोयब लंगा, गंगाधर मील को भी सर्टीफिकेट व आकर्षक अलायंस प्रतीक चिंह अतिथियों द्वारा  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व प्रांतपाल इंजीनियर हरिराम सैनी, गंगाधर सुण्डा, दीपचंद पंवार, जनार्दन घोडेला, डॉ संजय कुमार सैनी, सह प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, जे.पी सैनी, भंवरसिंह भंवर, डॉ. ताराचंद सैनी, विजय सोती, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज सोनी रामप्रताप महण, अर्जुनलाल सैनी, नेमीचंद चोबदार, डॉ गणेश गुप्ता,  उषा गुप्ता, डॉ मनीष जांगिड, मुरारीलाल इंदोरिया, सज्जन जोशी, सीताराम शर्मा, रामकुमार सिंह राठौड, फूलचंद सैनी, रामावतार सबलानिया आदि लोगो सहित सैकड़ो पुरूष महिलायें उपस्थित रही। अतिथियों को अलायंस प्रंतीक चिंह भेंट किए गए। सुरेन्द्र सैनी ने अपने उदबोधन मे डॉ. जांगिड को क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक बताया। डॉ. मीनाक्षी ने अपने पूर्वज से मिले संस्कारों अपने जीवन मे उतारने की महता बताई। डॉ. सुमन ने कहा कि लड़कियां तो सषक्त हो गई है लड़कों पर भी ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार शर्मा व पीरामल दायमा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News