भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन 

भारतीय किसान संघ ने आयोजित की बैठक

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन 

किसानों को रवि की फसल की बुवाई के लिए सहकारी क्रय-विक्रय पर खाद उपलब्ध कराया जाए तथा बाजार में प्राइवेट खाद बीज विक्रेताओं को किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद भेजें।

कामां। क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने बैठक आयोजित कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समाधान करने की मांग की गई है। भारतीय किसान संघ के हुकम सिंह ने बताया कि अति ओलावृष्टि से किसानों की फसल लगभग नब्बे परसेंट खत्म हो चुकी है। किसानों को रवि की फसल की बुवाई के लिए सहकारी क्रय-विक्रय पर खाद उपलब्ध कराया जाए तथा बाजार में प्राइवेट खाद बीज विक्रेताओं को किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद भेजें। लम्पी महामारी से मृत गायों का किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए तथा रोग लम्पी से रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएं कामा उपखंड के ग्राम नौनरा तथा अन्य गांव में  जल भराव की निकासी हेतु शीघ्र से शीघ्र व्यवस्था की जाए। आति ओलावृष्टि के कारण गुड़गांवा कैनाल के पानी की आवक को कम किया जाए। विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। बैठक में देवेंद्र कुशवाहा, यतेंद्र गुलपाडिया, गोपाल सिंह, मान सिंह यादव, गंगाराम, विनोद कुमार, अमर सिंह, प्रभु सिंह, नंदकशोर सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Post Comment

Comment List

Latest News