टीम इंडिया ने जयपुर को दिया स्थापना दिवस का तोहफा
गुलाबी सर्दी में चमका ‘सूर्य’, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया
जयपुर। टीम इंडिया ने जयपुर के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर गुलाबी नगरी को स्थापना दिवस का तोहफा दिया। मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला। यादव ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को मजबूत शुरुआत दी। रोहित ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
जयपुर राइट्स में दिखा उत्साह
जयपुर के युवा वर्ग में मैच को लेकर काफी उत्साह रहा। हालात ये थे की मैदान खचाखच भरा था। भारतीय पारी के दौरान जैसे ही कोई बाउंडरी लगती मैदान में जोश भरने वाला शोर सुनाई देता। अधिकांश युवा टीम इंडिया के रंग की जर्सी पहने थे।
फ्लैश लाइट जलाकर एक जुटता दिखाई
मैच के दौरान जयपुर वासियों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर एक जुटता भी दिखाई।
रोहित शर्मा
रन-48
गेंदें-36
चौके-5
छक्के-2
सुर्यकुमार
रन-62
गेंदें-40
चौके-6
छक्के-3
न्यूजीलैंड : 164/6 (20 ओवर)
भारत : 166/5 (19.4 ओवर)
गहलोत ने टीम इंडिया को बधाई दी
जयपुर। जयपुर में हुए भारत बनाम न्यूजीलैण्ड मैच में टीम इंडिया की जीत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि न्यूजीलैण्ड के खिलाफ जयपुर में टी 20 सीरिज का पहला मैच पांच विकेट से जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई देता हूं। आठ साल के अंतराल के बाद जयपुर में एक अंतरराष्टÑीय मैच हुआ, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की है।
Comment List