07 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी शाहिद कपूर की 'बुल'
शाहिद कपूर की फिल्म 'बुल' ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित होगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'बुलÓ 07 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।शाहिद कपूर की फिल्म 'बुल' ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित होगी। शाहिद कपूर इस फिल्म में ब्रिगेडियर बुलसारा की भूमिका निभते नजर आयेंगे।इस फिल्म से आदित्य निबालकर बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 1980 के दशक की रियल लाइफ इंसीडेंट पर आधारित है। इसे टी-सीरीज और गिल्टी बाय एसोसिएशन के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म 'बुल' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। यह फिल्म 07 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा, 'बुल' एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और टी-सीरीज की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक है, हम इस रिलीज के साथ सिल्वर स्क्रीन के साथ दर्शकों के लंबे समय से चले आ रहे रोमांस को जारी रखना चाहते हैं।
Comment List