शिखर धवन होंगे कप्तान, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को भी शामिल किया

श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्तान

शिखर धवन होंगे कप्तान, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को भी शामिल किया

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी गई है। इससे पहले उन्हें आयरलैंड टी-20 शृंखला और जिम्बाब्वे एकदिवसीय शृंखला के लिए  टीम में नामित किया गया था, हालांकि वह उन दौरों पर एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह अक्टूबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला के लिये रजत पाटीदार और मुकेश सिंह को टीम में शामिल किया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को 16-सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा करते हुए बताया कि शिखर धवन एकदिवसीय शृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। भारत की टी-20 विश्व कप टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को भी यहां शामिल किया गया है।

राहुल त्रिपाठी को भी मिली जगह 
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी गई है। इससे पहले उन्हें आयरलैंड टी-20 शृंखला और जिम्बाब्वे एकदिवसीय शृंखला के लिए  टीम में नामित किया गया था, हालांकि वह उन दौरों पर एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

चोटिल सुंदर की जगह शाहबाज को लिया
जिम्बाब्वे दौरे पर चोटग्रस्त वाशिंगटन सुंदर की जगह लेने वाले शाहबाज अहमद ने भी यहां जगह बनाई है। शाहबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये टीम में शामिल किया गया है लेकिन शुरुआती दो मैचों में उन्हें नहीं खिलाया गया।  रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में मध्यप्रदेश के लिये शतक जड़ने वाले रजत पाटीदार और बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश सिंह को पहली बार भारतीय टीम के लिये तलब किया गया है। अच्छी फॉर्म से गुजर रहे दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के लिये पदार्पण कर सकते हैं। 

सैमसन और ईशान होंगे विकेटकीपर
न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय शृंखला में भारत के कप्तान रहे संजू सैमसन और ईशान किशन इस सीरीज में भारत के विकेटकीपर होंगे। न्यूजीलैंड-ए अनौपचारिक सीरीज में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव 16-सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा हैं जबकि बुखार के कारण एशिया कप के अंतिम मैचों से बाहर रहने वाले आवेश खान स्वस्थ होकर टीम में वापस आए हैं।

एकदिवसीय शृंखला के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत