अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह की अहम भूमिका है।
मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह की अहम भूमिका है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।इस फिल्म को शाहरूख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन तले निर्मित किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन दिया अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं।
फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिषेक, बॉब के किरदार में हैं जबकि चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिषेक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे है, जिसकी याददाश्त चली गई है। 'बॉब बिस्वास' सुजॉय घोष की वर्ष 2012 में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म, कहानी के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है। यह फिल्म 03 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
Comment List