सीएम सलाहकार रामकेश मीणा ने फिर खोला पायलट के खिलाफ मोर्चा : पायलट ने आलाकमान को गुमराह किया,मैं आलाकमान को शिक़ायत करूंगा: रामकेश

सीएम सलाहकार रामकेश मीणा ने फिर खोला पायलट के खिलाफ मोर्चा :  पायलट ने आलाकमान को गुमराह किया,मैं आलाकमान को शिक़ायत करूंगा: रामकेश

निर्दलीय व बसपा से आए विधायकों को तरजीह नहीं मिलने से नाराज है रामकेश

जयपुर। मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए गए निर्दलीय रामकेश मीणा ने तो पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर आरोप लगा फिर से मोर्चा खोल दिया। रामकेश ने आरोप लगाया कि पायलट ने आलाकमान को गुमराह किया। यहीं कारण है कि निर्दलीय व बसपा से आए विधायकों को तरजीह नहीं मिली।


रामकेश ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये भी आरोप लगाया कि पायलट ने ही आलाकमान को गुमराह करके हमारे टिकट कटवाएं थे। इसके चलते ही हमारे साथी बसपा व निर्दलीय जीतकर आए। अगर टिकट वितरण के समय कमान अगर पूरी तरह से गहलोत के पास होती तो कांग्रेस की 150 सीटें आती। हमने गहलोत सरकार को बचाने का काम किया, यहीं कारण रहा कि निर्दलीय मंत्री बनने पर पायलट ने राइडर लगवा दिया। पायलट ने दिल्ली में लगातार हमें रोकने का काम किया।


रामकेश ने कहा कि मैं आलाकमान से मिलकर बात रखूंगा तथा ये भी कहूंगा कि भविष्य में पायलट को आगे रखकर चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी तो इससे बुरी बात कांग्रेस के लिए कोई नहीं होगी। पायलट ने कांगेस सरकार गिराने के लिए गदर मचाया था, हम नहीं होते तो सरकार गिर जाती। रामकेश मीणा की इस प्रतिक्रिया से आपसी सुलह खटाई में पड़ती नजर आ रही हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
रंग बिरगी झालर, स्पाइडरमैन व कार्टून वाली पतंगों की मांग
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग 
हरियाणा में किसानों का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस ने दागें आँसू गैस के गोले, किया मिर्च स्प्रे
ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा