वाहन चोर गिरोह का खुलासा, तीन शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने आरोपियो के पास से चुराई गई 14 बाइक भी बरामद की है।
जयपुर/बगरू। भांकरोटा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक बाल अपचारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियो के पास से चुराई गई 14 बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के शातिर बदमाश नवल सिंह निवासी फागी जिला जयपुर और गजानंद जाट निवासी मालपुरा जिला टोंक को गिरफ्तार किया है साथ ही इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को निरोध किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों से चुराई गई 14 बाइक जप्त की है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी गजानन बाइक रिपेयरिंग का काम करता है, जो चुराई गई बाइकों के पार्ट्स निकाल कर कबाड़ी को औने-पौने दाम पर भेज देता है। आरोपियों ने पिछले 3 महीने में जयपुर शहर के भांकरोटा बगरू सदर मानसरोवर और विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से यह दुपहिया वाहन चुराया है। फिलहाल
Comment List