केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की चेतावनी, कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, लड़ाई के लिए रहना होगा तैयार
कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर के बीच सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने यह चेतावनी दी है, कि देश को तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है। विजय राघवन ने कहा कि जिस तरीके से अभी वायरस का प्रसार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर के बीच सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने यह चेतावनी दी है, कि देश को तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है। विजय राघवन ने कहा कि जिस तरीके से अभी वायरस का प्रसार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी। हालांकि, यह कब आएगी और यह कैसे इफेक्ट करेगी, अभी कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी ताकि इस नए कोरोना स्ट्रेन से मुकाबला किया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमें नए लहर की तैयार कर देना चाहिए, वैक्सीन अपग्रेड करने के साथ ही सर्विलांस की भी आवश्यकता होगी।
ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक
विजय राघवन ने कोरोना के नए वैरिएंट्स के ज्यादा संक्रामक होने की बात भी नकारी है। उन्होंने कहा है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है, इनमें संक्रमण की नई तरह की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकारों को जानकारी देकर जरूरी कदम उठाने को कहा है, यूके वरिएंट का असर अब कम हो रहा और नए वेरिएंट प्रभाव दिखा रहे हैं। सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं। जहां दैनिक मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है।
Comment List