जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया पदभार ग्रहण : कहा, कोरोना काल के बावजूद 3 साल में सरकार ने बेहतर कार्य किए
जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरेंगे जोशी?
जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य भवन में पदभार ग्रहण किया। डॉ जोशी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर तो खरा उतरना ही है, साथ ही जनता की उम्मीदों पर भी खरा उतरना है। जिस तरह से आज प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। आज देश में जो हालात बने हैं, उसका नतीजा अभी उपचुनाव में भी राजस्थान में देखने को मिला कि दोनों सीटों पर भाजपा की करारी हार हुई है। इससे साबित होता है कि प्रदेश और देश की जनता भाजपा से किस तरह से ऊब चुकी है। कांग्रेस के प्रति लोगों के भाव और विचार अब और ज्यादा प्रगड़ हुए हैं, भाजपा केवल मुद्दों से भटकाने का काम करती है जिस से काम नहीं चलने वाला है बल्कि अब देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लीडिंग पोजीशन में है, जिस तरह से कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन किया और प्रदेश की जनता का पूरा ख्याल रखा इसी का नतीजा यह रहा कि दोनों विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई और कांग्रेसमें लोगों ने विश्वास जताते हुए दोनों सीटों पर वह मत दिया जोशी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है यह एक बहुत बड़ा महकमा है जिस तरह से पहले भी माननीय बीडी कल्ला जी ने विभाग में बेहतर काम किया है तो मैं भी कोशिश करूंगा कि अच्छा सा अच्छा काम किया जाए यह एक ऐसा विभाग है जो हर आदमी से जुड़ा हुआ है पानी हर चीज की जरूरत है पिछले 3 साल में जलदाय विभाग में बहुत अच्छे काम हुए हैं अकेले मेरे क्षेत्र में करीब 165 करोड़ की योजना मंजूर हुई, जहां तक विभाग की छवि का सवाल है तो मैं नहीं मानता कि पिछले 3 साल में ऐसी कोई बात सामने आई है और आना काल में भी विभाग में बहुत अच्छे काम किए हैं अब जल जीवन मिशन का काम भी प्रगति पकड़ने लगा है उम्मीद करेंगे कि विभाग की योजनाओं को निर्धारित समय में ही धरातल पर उतारा जाए विभाग की समीक्षा पर जानकारी दी जाएगी कि अभी किस तरह से कौन सा काम है जो चल रहे हैं उनकी क्या स्थिति है?
Comment List