राजे के सामने भी फूटा पूर्व सांसद स्व. भगौरा की धर्मपत्नी लाजवंती का ‘रूदन‘

राजे के सामने भी फूटा पूर्व सांसद स्व. भगौरा की धर्मपत्नी लाजवंती का ‘रूदन‘

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा की श्रद्धा-सांत्वना यात्रा पहुंची उदयपुर

 उदयपुर। पूर्व सांसद एवं विधायक स्व. महावीर भगौरा की धर्मपत्नी लाजवंती का रूदन बुधवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सामने देखकर भी फूट पड़ा। लाजवंती ने रोते हुए राजे को बताया कि स्व. भगौरा को कोरोना के कारण गुजरे एक साल होने आया है, लेकिन अब तक उनकी सांसद और विधायक की पेंशन नहीं मिल पाई है। इतना ही नहीं कोरोनाकाल में सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता भी नहीं मिली है। लाजवंती ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि घर के सदस्यों की इतनी आय नहीं है कि गुजारा चल सके। उस पर मुझे (लाजवंती को) डायबिटीज के कारण दिखना भी बंद हो गया है। ऐसे में राजे ने साथ उपस्थित पूर्व मंत्रियों पर नाराजगी जताते हुए प्रश्न किया कि लाजवंती को अब तक पेंशन क्यों नहीं मिली है।

वहीं पूर्व मंत्री युनूस खान ने बताया कि जिला कलेक्टर से बात हो गई है शीघ्र ही इनकी सांसद, विधायक की पेंशन और कोरोनाकाल में सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। राजे ने भगौरा के एक पुत्र को सरकारी सेवा में लेने का भी आश्वासन दिया है। स्व. भगौरा के निवास पर जाने से पूर्व वे राजसमंद की पूर्व विधायक स्व. किरण माहेश्वरी के निवास पर गईं तथा राजसमंद की वर्तमान विधायक व स्व. माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे मेयर जीएस टांक के निवास पर गई एवं कोरोनों में मृतक उकनी धर्मपत्नी की तस्वीकर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें