राजे के सामने भी फूटा पूर्व सांसद स्व. भगौरा की धर्मपत्नी लाजवंती का ‘रूदन‘

राजे के सामने भी फूटा पूर्व सांसद स्व. भगौरा की धर्मपत्नी लाजवंती का ‘रूदन‘

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा की श्रद्धा-सांत्वना यात्रा पहुंची उदयपुर

 उदयपुर। पूर्व सांसद एवं विधायक स्व. महावीर भगौरा की धर्मपत्नी लाजवंती का रूदन बुधवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सामने देखकर भी फूट पड़ा। लाजवंती ने रोते हुए राजे को बताया कि स्व. भगौरा को कोरोना के कारण गुजरे एक साल होने आया है, लेकिन अब तक उनकी सांसद और विधायक की पेंशन नहीं मिल पाई है। इतना ही नहीं कोरोनाकाल में सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता भी नहीं मिली है। लाजवंती ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि घर के सदस्यों की इतनी आय नहीं है कि गुजारा चल सके। उस पर मुझे (लाजवंती को) डायबिटीज के कारण दिखना भी बंद हो गया है। ऐसे में राजे ने साथ उपस्थित पूर्व मंत्रियों पर नाराजगी जताते हुए प्रश्न किया कि लाजवंती को अब तक पेंशन क्यों नहीं मिली है।

वहीं पूर्व मंत्री युनूस खान ने बताया कि जिला कलेक्टर से बात हो गई है शीघ्र ही इनकी सांसद, विधायक की पेंशन और कोरोनाकाल में सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। राजे ने भगौरा के एक पुत्र को सरकारी सेवा में लेने का भी आश्वासन दिया है। स्व. भगौरा के निवास पर जाने से पूर्व वे राजसमंद की पूर्व विधायक स्व. किरण माहेश्वरी के निवास पर गईं तथा राजसमंद की वर्तमान विधायक व स्व. माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे मेयर जीएस टांक के निवास पर गई एवं कोरोनों में मृतक उकनी धर्मपत्नी की तस्वीकर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स