कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती के मूड में सरकार, मंत्री समूह की रिपोर्ट के बाद संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अब सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है। पांच सदस्य मंत्री समूह की रिपोर्ट आने के बाद आज देर रात तक सरकार लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अब सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है। पांच सदस्य मंत्री समूह की रिपोर्ट आने के बाद आज देर रात तक सरकार लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। हालांकि संक्रमण को देखते हुए अधिकतर मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को लेकर सहमति प्रदान कर चुके हैं, लेकिन अब गठित मंत्री समूह की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाना है।
गहलोत सरकार पूर्व में विशेषज्ञों के बार-बार संपूर्ण लॉकडाउन के सुझावों को दरकिनार करते आ रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संपूर्ण लॉकडाउन की मांग पर लॉकडाउन को लेकर हलचल तेज हुई है। सूत्रों की माने तो मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल और सुभाष गर्ग वाले मंत्री समूह संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपेगा। उसके बाद ही सरकार प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लेगी।
Comment List