अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी का मंथन
शाह के दौरे को लेकर पदाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
जयपुर। अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी मुस्तैद नजर आ रही है। शाह के दौरे को लेकर बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी चाहती है। शायद इसीलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 5 दिसंबर को जयपुर दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे और उसके बाद 10 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें सांसद, विधायक, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख इत्यादि जनप्रतिनिधि शामिल होंगेl
एक बार फिर बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे। शाह जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि इसी दिन शाम को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित जन प्रतिनिधि सम्मेलन में भी वे हिस्सा लेंगे और भारतीय जनता पार्टी के पंचायत समिति सदस्यों ,पार्षदों ,जिला परिषद के सदस्यों ,निकायों के अध्यक्षों, महापौर, विधायकों और सांसदों से सीधा संवाद करेंगे।
शाह का होगा भव्य स्वागत:
अमित शाह के स्वागत की तैयारियां भी भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है। शाह एयरपोर्ट से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा रेला भी उनके साथ एयरपोर्ट से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक उन्हें लेकर आएगा।
Comment List