आमेर महल में प्री-वेडिंग शूट कराना कपल्स की पहली पसंद
छह मॉन्यूमेंट्स पर नौ माह में 273 कपल्स का प्री-वेडिंग शूट : अब हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स भी बन रहे पसंद
जयपुर। शादी से पहले कपल्स में प्री-वेडिंग शूट का चलन बढ़ता जा रहा है। इसके लिए वे अच्छे गार्डन, फोटो सेट्स का चयन करते हैं, लेकिन अब हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स भी कपल्स के लिए फेवरेट प्री-वेडिंग शूट स्पॉट की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले यहां स्टिल फोटोग्राफी की अनुमति दी जाती थी। वहीं फरवरी-2021 से प्री-वेड शूट की भी अनुमति दी जाने लगी। अब कपल्स शादी से पहले ऐतिहासिक स्मारकों पर प्री-वेड शूट करा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में शहर की विरासत की छठा देखने को मिलती है तो वहीं अब कपल्स की प्री-वेडिंग शूट में भी मॉन्यूमेंट्स की झलक दिखने लगी है।
मॉन्यूमेंट्स पर दो घंटे का 5 हजार शुल्क
शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल्स में आमेर महल को लेकर उत्सुकता रहती है। पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार (फरवरी 2021 से अक्टूबर 2021 तक) प्री-वेडिंग शूट के मामले में आमेर महल जयपुर के अन्य मॉन्यूमेंट्स से आगे है। इन नौ माह के दौरान महल के विभिन्न भागों पर करीब 169 कपल्स प्री-वेडिंग शूट करवा चुके हैं। कपल्स ने महल के पूरे व्यूह के साथ भी इन पलों को वीडियो और फोटोज के जरिए कैमरे में कैद किया है। इसके बाद नाहरगढ़ फोर्ट में 91, सिसोदिया बाग में 6, जंतर-मंतर स्मारक में 3, हवामहल स्मारक में 2 और विद्याधर बाग में 2 कपल्स ने प्री-वेडिंग शूट करवाई। मॉन्यूमेंट्स पर 5 हजार रुपए शुल्क देकर कपल्स को दो घंटे में प्री-वेडिंग शूट पूरी करनी होती है।
कपल्स निर्धारित शुल्क जमा करवाकर प्री-वेडिंग शूट करवा सकते हैं। शूट के लिए समय भी निर्धारित किया जाता है।
- पंकज धरेन्द्र, अधीक्षक, आमेर महल
कपल्स अब ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स पर भी प्री-वेडिंग शूट में रूचि दिखा रहे हैं। हर दिन इसके लिए कई क्वेरीज आती है।
- संजय कौशिक, पर्यटन विशेषज्ञ
Comment List