12 दिसंबर को मंहगाई हटाओ रैली में राजस्थान कांग्रेस दिखाएगी दम!
मंहगाई हटाओ रैली में राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुचेंगे: डोटासरा
जयपुर। दिल्ली में 12 दिसम्बर को महंगाई हटाओ की रैली को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत की। डोटासरा ने कहा कि 12 दिसम्बर को महंगाई को लेकर दिल्ली में बड़ी रैली होगी। इस रैली में राजस्थान से 40 50 हजार कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचेंगे। केंद्र सरकार महंगाई रोकने में विफल रही। प्रधानमंत्री अपने वादे पूरे नहीं कर पाए। महंगाई आसमान छू रही है। महंगाई रोकने के इन्होंने कोई प्रयास नहीं किए। केवल लच्छेदार भाषण दे रहे हैं। गैस की सब्सिडी को खत्म कर दिया है। आम आदमी की थाली में 2 वक़्त की रोटी भी नहीं पहुंच पा रही। डोटासरा ने कहा कि यूपीए सरकार में पेट्रोल 71 रुपये लीटर था जो अब 115 रुपये लीटर है। डीजल में उत्पाद शुल्क में 800 फीसदी की बढ़ोतरी की। केंद्र सरकार टेक्स बढ़ाकर अपना खजाना भर रही है। कोविड के दौरान लाखों लोगों का रोजगार चला गया। ऊपर से केंद्र महंगाई बढ़ा रहा। राजस्थान से 40-50 हजार लोग जाएंगे। हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व केंद्र सरकार को घेर रहा। मोदी सरकार घमंड और अहंकार में है।
Comment List