संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़े यह ख़बर
सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को है तैयार: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले सदस्यों से दोनों सदनों में बहस करते हुए और सरकार से सवाल पूछते हुये मर्यादित आचरण की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है।
संसद की कार्यवाही के ठीक पहले संवाददाताओं से परंपरागत चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है, खुली चर्चा करने को तैयार है। हम संसद में ऐसा आचारण करे जो भविष्य में युवाओं के लिए काम आये। उन्होंने कहा कि संसद में सवाल भी होने चाहिये, लेकिन शांति के साथ। सवाल भी हो और शांति भी रहे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन सदन की गरिमा बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, ''सरकार की तीखी आलोचना हो, लेकिन स्पीकर और संसद की गरिमा बनी रहे।
मोदी ने कोरोना के खतरे की तरफ आगाह करते हुये कहा कि कोरोना से बचाव के लिये बराबर सावधानी रखना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि संसद का शीतकालीन सत्र राष्ट्र के विकास की दृष्टि से सार्थक होगा। हम चर्चा के माध्यम से देश के विकास का रास्ता निकालेंगे। संसद की पहचान इस वास्ते होगी कि संसद में कितना अच्छा काम हुआ,न कि सदन में कितना हंगामा हुआ।
Comment List