पंचायती राज और नगर निकाय में उप चुनाव के कार्यक्रम घोषित
मतदान 21 दिसंबर को, मतगणना दो दिन बाद
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की पंचायतीराज और नगर निकाय संस्थाओं में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार मतदान 21 दिसंबर और मतगणना 23 दिसंबर को होगी। सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि दो जिला परिषद सदस्य, 14 पंचायत समिति सदस्यों समेत दो उप प्रधान और 11 नगर निकाय सदस्यों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। निकाय सदस्य के लिए छह दिसंबर से जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए सात दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय 10 दिसंबर शाम तीन बजे होगी। इसके बाद 11 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 13 दिसंबर शाम तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 दिसंबर को सुबह 7:30 से सायं 5:30 बजे तक मतदान होगा। जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी। उपप्रधान का चुनाव 24 दिसंबर को होगा।
Comment List