प्रदेश में 3 दिन कम होने के बाद फिर बढ़े मरीज, 24 घंटे में आए 17532 संक्रमित, 161 की गई जान
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दस्तक से गुरुवार तक प्रदेश में कोरोना के शिकार हुए लोगों की संख्या 7 लाख पार होकर 7 लाख 2 हजार 568 हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से 28 फीसदी यानि 1,98,010 मरीज अभी संक्रमित यानि एक्टिव केस हैं, जिनकी कोरोना से लड़ाई जारी है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दस्तक से गुरुवार तक प्रदेश में कोरोना के शिकार हुए लोगों की संख्या 7 लाख पार होकर 7 लाख 2 हजार 568 हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से 28 फीसदी यानि 1,98,010 मरीज अभी संक्रमित यानि एक्टिव केस हैं, जिनकी कोरोना से लड़ाई जारी है। प्रदेश में आहत करने वाली खबर यह भी है कि गुरुवार को तीन दिन संक्रमितों की संख्या में गिरावट के बाद मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हो गई है और बीते 24 घंटे में 17 हजार 532 नए रोगी आए हैं। वहीं मौतें भी बढ़कर 161 हुई है। रिकवर होने वालों की संख्या भी नए मरीजों से कम 16 हजार 44 रही है।
प्रदेश में गुरुवार को 90099 लोगों ने कोरोना की जांच कराई और संक्रमण दर 19.45 रही है। जयपुर में संक्रमित दूसरे दिन फिर बढ़े हैं, 3440 लोग और पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर में संक्रमण दर 22.25 रही है। जोधपुर में भी कमोबेश यहीं हालात हैं। मरीज 2301 और आए हैं। उदयपुर, अलवर, बीकानेर में नौ से अधिक नए केस हैं। उदयपुर में 932, अलवर में 910 और बीकानेर में 901 नए रोगी हैं। सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, चूरू, बाड़मेर, अजमेर में 800 से कम और 500 से ज्यादा मरीज हैं। भीलवाड़ा, पाली, जैसलमेर, दौसा, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, बारां, झालावाड़, गंगानगर, राजसमंद में 500 से कम लेकिन 200 से ज्यादा केस हैं। शेष जिलों में 200 से कम लेकिन 105 तक केस हैं।
10 जिलों में सर्वाधिक संक्रमित, कंट्रोल हो तो मिले राहत
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली में दूसरी लहर में सर्वाधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं। इन जिलों में कुल मरीजों के 70 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमण है। इन जिलों में कोरोना रुके तो प्रदेश में संक्रमण से राहत मिले।
कहां कितनी मौतें
प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर में 46 लोगों की जान गई है। जोधपुर में 27, उदयपुर में 13, बीकानेर में 9, सीकर में 8, अजमेर में 7, बाड़मेर-भीलवाड़ा-पाली में 5-5, अलवर-कोटा में 4-4, झुंझुनूं-गंगानगर-भरतपुर में 3-3,बांसवाड़ा-चित्तौड़गढ़-डूंगरपुर-झालावाड़- नागौर-राजसमंद में 2-2, सिरोही-टोंक-सवाईमाधोपुर-जालोर-चूरू-बारां-करौली में 1-1 नए मरीज सामने आए हैं।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 3440, जोधपुर में 2301, उदयपुर में 932, अलवर में 910, बीकानेर में 901, सीकर में 713, कोटा में 693, चित्तौड़गढ़ में 550, चूरू में 509, बाड़मेर में 505, अजमेर में 503, भीलवाड़ा में 487, पाली में 410, जैसलमेर में 403, दौसा-हनुमानगढ़ में 401, डूंगरपुर में 313, सिरोही में 311, सवाईमाधोपुर में 310, झुंझुनूं में 304, बारां में 278, झालावाड़ में 251, गंगानगर में 217, राजसमंद में 201, करौली में 199, नागौर में 172, बांसवाड़ा में 150, भरतपुर में 149, टोंक में 142, बूंदी में 132, जालोर में 130, धौलपुर में 109, प्रतापगढ़ में 105 संक्रमित नए आए हैं।
Comment List