आरपीएससी अध्यक्ष यादव का कार्यकाल आज होगा पूरा
यादव ने अपने 13 माह 16 दिन के कार्यकाल में 91 प्रतियोगी परीक्षाएं कराई और 129 परिणाम जारी किए।
अजमेर। आरपीएससी के अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र यादव का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो जाएगा। यादव ने अपने 13 माह 16 दिन के कार्यकाल में 91 प्रतियोगी परीक्षाएं कराई और 129 परिणाम जारी किए। डॉ. यादव ने 15 अक्टूबर 2020 को कार्यभार ग्रहण किया था। चूंकि आयोग अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम छह वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूरी होने तक होता है। इसलिए बुधवार को उनका कार्यकाल पूरा होगा। यादव 62 साल के हो जाएंगे। यादव ने अपने कार्यकाल में 2986 पदों के लिए 10 प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए। कुल 91 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई गई तथा 129 परिणाम जारी किए गए। विभागीय पदोन्नति समिति की कुल 451 बैठकें हुई। जिनमें 10 हजार 788 कार्मिकों को पदोन्नत किया गया। परीक्षा आवेदनों के माध्यम से कुल 2790.24 लाख रुपए की आय हुई।
राठौड़ को दे सकते हैं प्रभार : राज्य सरकार ने आयोग के नए अध्यक्ष का नाम घोषित नहीं किया, तो यादव आयोग के वरिष्ठतम सदस्य डॉ. शिव सिंह राठौड़ को प्रभार देकर रिलीव हो सकते हैं। हालांकि राठौड़ का कार्यकाल भी 29 जनवरी को पूरा हो जाएगा।
Comment List