निगमकर्मियों की बर्बरता, सब्जी वाले को बेरहमी से पीटा
वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल
भरतपुर। शहर राजेन्द्र नगर स्थित आयुक्त निवास से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित भगत सिंह चौराहे पर अतिक्रमण का चालान करने पहुंचे नगर निगम के दस्ते ने एक गरीब, सब्जी वाले को बर्बरता से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
चालान काटने के नाम पर धमकाते हुए निगमकर्मियों ने बाल पकड़कर, जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से पिटा। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो नगर निगम कर्मचारियों द्वारा दूसरे लोगों को बुला लिया गया जिन्होंने भी सब्जी वाले पर हाथ गर्म किए। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर और जवाहर नगर स्थित भगत सिंह चौराहे पर मंगलवार को नगर निगम का एक दस्ता अतिक्रमण हटाने पहुंचा और ठेले वालों के चालान काटने शुरू दिए। जिसमें एक सब्जी वाले कुंवर सिंह के पुत्र ने नगर निगम कर्मचारियों से मात्र इतना कहा कि आप हमारे चालान तो काट रहे जो बाकी ठेले वाले हैं उनके भी चालान काटें। जिस पर नगर निगम दस्ते में शामिल कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने कुंवरसिंह के पुत्र को बर्बरता पूर्वक पीटना शुरू कर दी। कुंवर सिंह ठेले वाले का भांजा अभिषेक बीच-बचाव करने के लिए आया, लेकिन तब तक नगर निगम कर्मचारियों द्वारा कुछ व्यक्तिगत लोग झगड़े की सूचना देकर बुला लिए और सभी ने मिलकर अभिषेक की जबरदस्त पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गाड़ी में डालकर थाना मथुरागेट ले गए। पुलिस ने धारा 151 के तहत नगर निगम के कर्मचारी और सब्जी वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
Comment List