अवैध रूप से बनाए 30 फ्लैट जेडीए ने किए सील
सीकर रोड कुकर खेड़ा में अवैध रूप से बनाई गई 30 फ्लैटों को सील कर दिया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को सीकर रोड कुकर खेड़ा में अवैध रूप से बनाई गई 30 फ्लैटों को सील कर दिया। मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन- 6 क्षेत्राधिकार में भूखण्ड स. एम एस-19 कूकरखेडा़, सीकर रोड़ पर करीब 960 वर्ग गज क्षेत्रफल में जेडीए से बिना उपविभाजन करवाए व बिना अनुमति एवं स्वीकृति के अवैध रूप से चार मंजिला बिल्डिंग का पश्चिमी एवं पूर्वी भाग में दो चार मंज़िला अवैध टावर खड़े कर 32 अवैध फ्लैटों का निर्माण कर लिया सूचना आने पर नोटिस जारी कर आगे अवैध निर्माण हटान के निर्देश दिए थे लेकिन निर्माणकर्ता निर्माण जारी रखा और मामला कोर्ट में चला गया । अब न्यायालय के स्टे ऑर्डर के कारण दो फ्लेट्स को छोड़कर शेष सभी 30 अवैध फ्लेट्स के सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Comment List