रोड़वेज ने किए 1.08 लाख निःशुल्क व रियायती यात्रा के स्मार्ट कार्ड जारी
राजस्थान रोड़वेज की ओर से कैम्पों में आमजन की सुविधा के लिए 42 श्रेणीयों के निःशुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए दो माह में 1.24 लाख रजिस्ट्रेशन कर 1.08 लाख आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड आमजन को जारी किये गयें।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 2 अक्टूबर-2021 को प्रशासन शहरो व गांव के संग अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें राजस्थान रोड़वेज की ओर से कैम्पों में आमजन की सुविधा के लिए 42 श्रेणीयों के निःशुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए दो माह में 1.24 लाख रजिस्ट्रेशन कर 1.08 लाख आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड आमजन को जारी किये गयें।
रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से आमजन की सुविधा के लिए 2 अक्टूबर, 2021 को शुरू किये गये प्रशासन शहरों व गांव के संग अभियान में 42 श्रेणीयों के निःशुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए यथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, स्वतंत्रता सैनानी, सशस्त्र सेना के पद्क विजेता, अन्तर्राष्ट्रीय पद्क विजेता खिलाड़ी, गैलेन्ट्री अवार्डी, पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति इत्यादि के दो माह में 1.24 लाख रजिस्ट्रेशन कर 1.08 लाख आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड आमजन को उपलब्ध कराये गये। सीएमडी ने बताया कि प्रशासन शहरो व गांव के संग अभियान के अलावा भी आमजन की सुविधा के लिए आरएफआईडी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन पोर्टल एवं राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैण्ड पर भी निःशुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए कार्ड बनाये जा रहे है।
Comment List