कांग्रेस की रैली में सभी मंत्रियों को 5-5 हजार की भीड़ लाने की टास्क, मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक
लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था विधायकों व मंत्रियों को करनी होगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों को 12 दिसम्बर को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की रैली में 5-5 हजार की भीड़ लेन की जिम्मेदारी दी है। साथ ही विधायकों को भी इसमें पूरा सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस की जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की रैली हो रही है। ऐसे में कांग्रेस की रैली को लेकर टारगेट दिया गया है। हर मंत्री को 5 हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य दिया है, जो अपने प्रभार वाले जिले से भीड़ लाने को कहा है। लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था विधायकों व मंत्रियों को करनी होगी। बैठक में गहलोत ने बगावत के बाद मंत्री बनने वाले विधायको से कहा रमेश, विश्वेन्द्र, हेमाराम व ओला का नाम लेकर कहा - ये सभी तो हमको छोड़कर चले गए थे, ये बाकी मंत्री, विधायक व निर्दलीय मेरे साथ नहीं होते तो आज जिस बैठक में हम सब बैठे है, वह कैसे होती ? गहलोत ने सभी मंत्रियो को आज फिर नसीहत देते हुए कहा कि जनता के लिए दरवाजे खुले रखकर काम करें।
Comment List