आंदोलन खत्म हो

आंदोलन खत्म हो

अब इसमें कोई संदेह नहीं रहा कि केन्द्र सरकार आंदोलनरत किसानों की सभी जायज मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करने को तैयार है तो अब किसानों को अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर देनी चाहिए।

अब इसमें कोई संदेह नहीं रहा कि केन्द्र सरकार आंदोलनरत किसानों की सभी जायज मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करने को तैयार है तो अब किसानों को अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर देनी चाहिए। सरकार तीनों विवादित कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर दी है। पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से हटा लिया है और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गठित होने वाली समिति में पांच किसान नेताओं को शामिल करने की घोषणा कर किसान संगठनों से पांच नाम मांग लिए हैं। सरकार ने किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के लिए राज्यों से कह दिया गया है। सरकार के लचीले रुख को देखकर किसान नेताओं का रुख भी लचीला दिखाई देने लगा है। वैसे भी लोकतंत्र की नैतिक मर्यादा का तकाजा है कि पिछले एक साल से अधिक समय से जारी आंदोलन को आगे खींचने का अब कोई औचित्य नहीं बनता। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा की सूची में बिजली को लेकर कानून बनाने, दूध के दाम तय करने आदि संबंधी मांगें भी शामिल हैं। सरकार ने दो बड़ी मांगों को मानना स्वीकार कर लिया है तो इन मांगों को मान लेना कोई मुश्किल काम नहीं है। हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत ने अभी भी तेवर दिखाते हुए कहा है कि सरकार जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाती आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा और गृह राज्य मंत्री को पद से हटाने की घोषणा नहीं करती, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। टिकैत की यह जिद उचित जान नहीं पड़ती है और फिर भी यदि वे अड़े रहते हैं तो माना जाएगा कि टिकैत निजी तौर पर राजनीति कर रहे हैं। वे किसानों के हित में ज्यादा रूचि दिखाने की बजाए अपने निजी हितों की पूर्ति करना चाहते हैं। टिकैत को समझ होनी चाहिए कि एमएसपी कानून बनाना आज के दौर में आसान नहीं है। कोई भी सरकार इसे कानूनी जामा नहीं पहना सकती। इसमें अनेक जटिलताएं हैं, जिन पर विचार के लिए ही समिति का गठन किया जा रहा है। इसमें एमएसपी सहित किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर विचार होगा। लोकतंत्र में हटधर्मिता अधिक नहीं चल सकती और सरकार ने इसे त्यागकर ही फैसले लिए हैं तो किसानों को भी अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
उत्तर प्रदेश के निवासी के व्यक्ति ने बेंगलुरु ने आत्महत्या कर ली है
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह
केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत