कोटा के रामगंजमंडी में मां पांच बेटियों को लेकर कुएं में कूदी, सभी 6 की मौत
आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के रामगंजमंडी पंचायत समिति क्षेत्र में एक महिला के पांच बेटियों को लेकर कुंए में कूद जाने से इन सभी की मौत गई। पुलिस ने बताया कि जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में चेचट थाना क्षेत्र के कालिया खेड़ी गांव निवासी बादाम देवी (40) अपनी पांच बेटियों सावित्री (14), अंजलि (8),काजल (6), गुंजन (4) और एक साल की मासूम अर्चना के साथ शनिवार रात किसी समय गांव में स्थित एक कुंए में कूद गई जिससे इन सभी की मृत्यु हो गई। इसका पता रविवार सुबह ग्रामिणों को लगने पर शव कुंए से बाहर निकाले गये। बादाम देवी के दो और पुत्रियां गायत्री (15) और पूनम (9) है, वे और उनके पिता शिवलाल शनिवार को गांव में मौजूद नहीं थे। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
सूचना मिलने के बाद रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक सहित चेचट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सभी शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि महिला के अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Comment List