अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन
राजस्थान में भी निर्णायक भूमिका में रहने का दावां
जयपुर। बहुजन समाज पार्टी का अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर सोमवार को बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन बिडला सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान गांव गांव के बसपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जमकर सियासी बाण चले। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आनंद प्रकाश ने कहा है कि बसपा (BSP) ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी, बल्कि राजस्थान में भी निर्णायक भूमिका में रहेगी। बसपा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बसपा के साथ छल किया है। उसका परिणाम कांग्रेस को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बसपा नेताओं ने जोर देकर कहा कि आज बहुजन समाज जाग गया है और वह कांग्रेस की नीतियों से भली प्रकार परिचित है कि इस प्रकार कांग्रेस ने दलितों, वंचितों के साथ अन्याय और शोषण किया है। अब समय आ गया है कि बहुजन समाज कांग्रेस और भाजपा को उसकी नीतियों का करारा जवाब देगा। 6 दिसंबर को अम्बेडकर का निर्वाण दिवस होने पर उन्हें गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। वहीं संकल्प लिया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में एक निर्णायक भूमिका अदा करेगी और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
Comment List